scriptVasundhara Raje confidant Yunus Khan and many politicians expelled from BJP | राजस्थान चुनाव: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नजदीकी युनूस खान और आक्या सहित ये नेता पार्टी से निष्कासित | Patrika News

राजस्थान चुनाव: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नजदीकी युनूस खान और आक्या सहित ये नेता पार्टी से निष्कासित

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2023 11:04:51 am

Submitted by:

santosh Trivedi

राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अनुशासन समिति की सिफारिश पर बागियों व पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेता-कार्यकर्ताओं को भी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

bjp_election.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अनुशासन समिति की सिफारिश पर बागियों व पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेता-कार्यकर्ताओं को भी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। इनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल भी शामिल हैं, जो शाहपुरा (भीलवाड़ा) से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने इन्हें पहले निलंबित किया था।

इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी रहे और डीडवाना से चुनाव लड़ रहे युनूस खान, चित्तौडगढ़ से चन्द्रभान सिंह आक्या, पूर्व मंत्री व खंडेला से बागी हो चुनाव लड़ रहे बंशीधर बाजिया, सांचौर से जीवाराम चौधरी, सूरतगढ़ से राजेन्द्र भादू, लाडपुरा से भवानी सिंह राजावत, सवाईमाधोपुर से आशा मीना, अनूपगढ़ की पूर्व विधायक शिमला बावरी पार्टी, झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, बस्सी से जितेन्द्र मीना सहित तीन दर्जन से ज्यादा नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं। भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.