
Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी की भरतपुर और नागौर में सभा, दोनों जगह भाजपा को बम्पर जीत की तलाश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भरतपुर और नागौर आएंगे। दोनों जगह पीएम की सभा होगी। इस सभा के जरिए वो दोनों जिलों की सभी विधानसभा सीटों को साधेंगे। मोदी की भरतपुर सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भरतपुर संभाग में भाजपा के पास एक भी सीट नहीं है। 2018 के चुनाव में भाजपा की शोभारानी कुशवाह से धौलपुर सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इस बार वो कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी का पूरा फोकस इस संभाग पर है, यही वजह है कि मोदी यहां आ रहे हैं।
पहले दौरा हो चुका है निरस्त
मोदी नागौर के खेल स्टेडियम में सभा करेंगे। दोपहर 1 बजे उनका नागौर पहुंचने का कार्यक्रम है। चुनाव की घोषणा से पहले भी मोदी का का 28 जुलाई को नागौर दौरा स्थगित हो गया था। मोदी नागौर जिले के खींवसर आने वाले थे। इसके बाद उनकी सीकर में सभा का आयोजन किया गया था। नागौर में होने वाली सभा के जरिए मोदी जाट वोटबैंक को साधेंगे। इस बार कांग्रेस से भाजपा में आई ज्योति मिर्धा को नागौर से प्रत्याशी बनाया गया है। नागौर जिले की 10 सीटों में छह पर कांग्रेस, दो पर भाजपा और दो पर हनुमान बेनीवाल की आएलपी का कब्जा है। मोदी इस सभा के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
Published on:
17 Nov 2023 04:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
