6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जनादेश यात्रा: हनुमानगढ़ में जनहित के मुद्दों पर ही वोट की आवाज, चित्तौडगढ़ में लोग बोले वोट कोई बिकाऊ चीज नहीं

मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सोच समझ कर वोट देने का संकल्प दिलाने के लिए जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा शनिवार को चार जिलों के छह विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Nov 19, 2023

patrika_janadesh_yatra.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सोच समझ कर वोट देने का संकल्प दिलाने के लिए जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा शनिवार को चार जिलों के छह विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान पंजाब सीमा से सटे हनुमानगढ़ जिले में लोगों ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर काम करने वालों को ही वोट देंगे, वहीं चित्तोड़गढ़ में कहा गया कि वोट कोई बिकाऊ चीज नहीं, सोव समझकर ही वोट देंगे। शनिवार को पत्रिका प्रतिनिधि चन्द्रवीर सिंह जनादेश रथ के साथ हनुमानगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे, वहीं पत्रिका प्रतिनिधि शैलेन्द्र शर्मा उदयपुर जिले के बल्लभनगर, चित्तोडगढ़ व भीलवाड़ा क्षेत्र में लोगों से रूबरू हुए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव 2023: गांधी परिवार का जयपुर में डेरा, रखी जा रही चुनाव पर नजर

हनुमानगढ़
शनिवार देर शाम भगत सिंह चौक पर व्यापारियों ने कहा कि बारिश में जलभराव की समस्या रहती है। यह भी कहा कि हनुमानगढ़ में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिले तो शहर में लोगों को रोजगार मिलेगा। रविवार को यात्रा श्रीगंगानगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।
वल्लभनगर: रोजगार व चिकित्सा के मुद्दों को दी प्रमुखता

उदयपुर
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने रोजगार व चिकित्सा के मुद्दों की ओर ध्यान खींचा, वहीं सड़क, पानी, बिजली एवं कृषि से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से गिनाया। लोगों ने सैटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत की, वहीं चिकित्सकों की कमी बताई। पत्रिका प्रतिनिधियों ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान का महत्व समझाया।

भीलवाड़ा
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सोच समझ कर वोट देने का संकल्प दिलाने को जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा शनिवार को भीलवाड़ा संस्करण के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा पहुंची। यात्रा में लोगों से संवाद किया और उनको मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। यात्रा उदयपुर से होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची।

व्यक्तित्व देखकर देंगे वोट
चित्तौड़गढ़: गांधीनगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में पहली बार मतदान करने जा रही छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि वोट कोई पैसों में बिकने वाली चीज नहीं। यह हम सबका अधिकार है। मतदान व्यक्तित्व देखकर करना चाहिए ताकि क्षेत्र की समस्याएं विधानसभा तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की जनता अब कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी: राजे

चित्रकला के माध्यम से दिया संदेश
भीलवाड़ा: सूचना केन्द्र चौराहे पर लोगों ने जन मुद्दों को बेबाकी के साथ रखा। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि लोकतंत्र के हम प्रहरी है। मतदान हमारा हक है। इस हक से ही हम अपने क्षेत्र की विकास की नई इबारत लिख सकते हैं। इस दौरान आकृति कला संस्थान की बेटियों ने चित्रकला के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।