26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: चुनाव नतीजों से पहले वसुंधरा हुई सक्रिय, संघ नेताओं से मुलाकात, देवदर्शन का दौर शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मतदान के बाद से ही राजे अपने जयपुर स्थित आवास पर रुकी हुई हैं। वे लगातार भाजपा प्रत्याशियों व अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 02, 2023

raje_1.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मतदान के बाद से ही राजे अपने जयपुर स्थित आवास पर रुकी हुई हैं। वे लगातार भाजपा प्रत्याशियों व अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं। राजे ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर चर्चा की। उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजे ने आज जयपुर में भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची राजे

पुष्य नक्षत्र पर शनिवार सुबह वसुंधरा राजे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने गणेशजी की आराधना की। मंदिर महंत पं. कैलाश शर्मा ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया। पुष्याभिषेक के दौरान राजे यहां मौजूद रहीं। उनके साथ मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और सांसद रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Election: राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है, सीटें 135 आएंगी

पुराना वीडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा दखल

राजे का एक साल पुराना वीडियो भी वायरल किया जा रहा है। इसमें राजे को शिव से बीजेपी के बागी निर्दलीय रवींद्र सिंह भाटी को जीत की बधाई देने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वसुंधरा के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि साल भर पुराना यह वीडियो ओलिंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई देने का है। उनकी बागेश्वर धाम के साथ भी एक फोटो वायरल की गई। इसे भी पुरानी फोटो बताया जा रहा है।