
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मतदान के बाद से ही राजे अपने जयपुर स्थित आवास पर रुकी हुई हैं। वे लगातार भाजपा प्रत्याशियों व अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं। राजे ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर चर्चा की। उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजे ने आज जयपुर में भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची राजे
पुष्य नक्षत्र पर शनिवार सुबह वसुंधरा राजे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने गणेशजी की आराधना की। मंदिर महंत पं. कैलाश शर्मा ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया। पुष्याभिषेक के दौरान राजे यहां मौजूद रहीं। उनके साथ मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और सांसद रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे।
पुराना वीडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा दखल
राजे का एक साल पुराना वीडियो भी वायरल किया जा रहा है। इसमें राजे को शिव से बीजेपी के बागी निर्दलीय रवींद्र सिंह भाटी को जीत की बधाई देने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वसुंधरा के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि साल भर पुराना यह वीडियो ओलिंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई देने का है। उनकी बागेश्वर धाम के साथ भी एक फोटो वायरल की गई। इसे भी पुरानी फोटो बताया जा रहा है।
Updated on:
02 Dec 2023 11:58 am
Published on:
02 Dec 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
