
Rajasthan Election: तीन को होगा फैसला, सत्ता की चाबी किसके हाथ, जोड़-तोड़ की सियासत शुरू
प्रदेश में आगामी पांच साल के लिए सत्ता की चाबी किसके हाथ में रहेगी इसका नतीजा रविवार को देखने को मिलेगा। 199 सीटों पर चुनाव के बाद करीब सात दिन के इंतजार के बीच सत्तारूढ़ व विपक्ष के बीच खासी खींचतान देखने को मिली है। मगर एग्जिट पोल में जिस तरह के रुझान सामने आए हैं। उससे दोनों ही पार्टियों ने निर्दलियों और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि मतगणना के रुझान आने के साथ ही विधायकों की बाड़ाबंदी की जा सकती है। भाजपा ने अपनी पार्टी के बागियों के साथ ही अन्य छोटे दलों के साथ संपर्क साधा है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार निर्दलियों के साथ संपर्क साध रहे हैं।
कांग्रेस की बात की जाए तो यहां पूरी कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास हैं। उन्होंने अपने करीबी नेताओं के साथ सियासी समीकरणों पर चर्चा की। साथ कई निर्दलीय प्रत्याशियों से भी संपर्क साधा है। उन्होंने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं से भी बातचीत की है। त्रिशंकु सरकार बनने की स्थिति में बाड़ाबंदी की जाएगी और सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षित जगह पर ठहराया जाएगा। जो निर्दलीय साथ आएंगे, उन्हें भी पार्टी अपने साथ लेकर जाएगी।
जोशी और राठौड़ संभाल रहे हैं कमान
भाजपा की बात की जाए तो यहां प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कमान संभाल रखी है। पार्टी के बागियों से संपर्क साधा गया है। साथ ही सभी प्रत्याशियों को भी मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पूर्व मुख्यंत्री वसुंधरा राजे भी सक्रिय नजर आ रही हैं। उन्होंने भी कई नेताओं से संपर्क साधा है। साथ ही अपने आवास पर भी उन्होंने कई प्रत्याशियों से मुलाकात की है। चंद्रभान आक्या, युनूस खान सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों का भाजपा के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है।
Published on:
02 Dec 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
