Rajasthan Congress first list: पहली लिस्ट में कांग्रेस ने खेला सेफ गेम, विधायक-उम्मीदवार किसी का नहीं कटा टिकट
जयपुरPublished: Oct 22, 2023 09:47:39 am
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची (Congress First List) शनिवार को जारी कर दी
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections 2023) को लेकर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं के टिकटों का एलान कर दिया है। इस सूची में किसी भी विधायक का नाम नहीं काटकर पुराने चेहरे ही रिपीट किए हैं। 29 विधायकों को टिकट दिए गए हैं। इनमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें फिर उतारा है। वहीं एक उम्मीदवार ऐसा है, जिसने पिछले चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर बसपा से चुनाव लड़ा था। सूची में ऐसे किसी विधायक या नेता के नाम शामिल नहीं हैं, जो सत्ता संघर्ष के दौरान एक-दूसरे खेमे के नेताओं के लिए खुलकर बोले थे। माना जा रहा है कि ऐसा कर कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया है।