
Rajasthan Elections 2023
rajasthan election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 83 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अधिकांश मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा गया है। 2018 के चुनाव में 83 सीटों में से बीजेपी ने 61 सीटें जीती थीं। बीजेपी ने 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की, जिसमें कई नए चेहरे और सात सांसद थे। हालांकि, पार्टी ने 8 विधायकों के टिकट भी काटें हैं। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी को कई तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा है। पहली सूची में जिन नेताओं के टिकट काटकर दूसरे नेताओं को टिकट दिए गए, उनके समर्थक विरोध में उतर आए हैं। पार्टी ने झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को टिकट दिया गया है। इसके विरोध में शेखावत के समर्थकों ने राठौड़ को प्रचार अभियान के दौरान काले झंडे दिखाए थे।
दूसरी सूची में भी नहीं कोई मुस्लिम प्रत्याशी
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। उस सूची में किसी भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया गया था। पार्टी की ओर से शनिवार को जारी 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है।
Published on:
21 Oct 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
