14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन कर्मचारियों के वेतन पर संकट! वित्त विभाग तक पहुंचा मामला

राजस्थान के कई विभागों में कर्मचारियों का वेतन बुधवार तक जमा नहीं हो पाया। जिसके बाद अब ये मामला वित्त विभाग तक पहुंचा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। सचिवालय के 250 से अधिक कर्मचारियों सहित कई विभागों में बुधवार तक भी वेतन खाते में जमा नहीं हुआ। कर्मचारियों के वेतन के 200 से अधिक बिल जमा होने पर वित्त विभाग ने शाम को करीब 200 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए, यह राशि अब कर्मचारियों के खाते में जमा हो जाएगी।

हर महीने की एक तारीख को कर्मचारियों के खाते में वेतन जमा हो जाता है, लेकिन इस बार अलग-अलग कारणों से सचिवालय सहित कई जगह अनेक कर्मचारियों के खाते में वेतन नहीं पहुंचा। मामला वित्त विभाग तक भी पहुंचा। सचिवालय के करीब 266 अधिकारियों व कर्मचारियों तथा गवर्नमेंट प्रेस के कई कर्मचारियों को बुधवार तक वेतन नहीं मिला।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उन सहित गवर्नमेंट प्रेस के अनेक कर्मचारियों को बुधवार तक वेतन नहीं मिला।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि अलग-अलग कारणों से 200 से 250 कार्यालयों के वेतन के बिल समय पर जमा नहीं हुए, जिसके कारण वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन खाते में जमा नहीं हो पाया। बुधवार को वेतन के बिल जमा होने पर वित्त विभाग ने करीब 200 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए। कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए हर माह की तरह इस बार भी अब तक करीब सात हजार करोड़ राज्य सरकार ने जारी किए है।

यह भी पढ़ें : Jaipur Rain: बारिश से जलमग्न हुआ जयपुर, सीकर रोड पर बाढ़ जैसा नजारा; पानी में तैरती नजर आई कारें


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग