16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.78 रुपए यूनिट में खरीदेंगे पवन ऊर्जा

सरकार ने गुरुवार को 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा खरीदने (Wind Power Purchase) के लिए करार किया है। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (Rajasthan Energy Development Corporation) ने पवन ऊर्जा खरीदने के लिए यह करार किया है, इसके अनुसार 300 मेगावाट 2.77 रूपए प्रति यूनिट की दर से पवन ऊर्जा खरीदी जाएगी, वहीं 900 मेगावाट 2.78 रूपए यूनिट की दर से पवन ऊर्जा खरीदेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
2.78 रुपए यूनिट में खरीदेंगे पवन ऊर्जा

2.78 रुपए यूनिट में खरीदेंगे पवन ऊर्जा

2.78 रुपए यूनिट में खरीदेंगे पवन ऊर्जा
— राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने पवन ऊर्जा खरीदने का किया करार
— 300 मेगावाट 2.77 रूपए प्रति यूनिट से खरीदेंगे पवन ऊर्जा
— 900 मेगावाट 2.78 रूपए यूनिट की दर से खरीदेंगे ऊर्जा

जयपुर। सरकार ने गुरुवार को 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा खरीदने (Wind Power Purchase) के लिए करार किया है। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (Rajasthan Energy Development Corporation) ने पवन ऊर्जा खरीदने के लिए यह करार किया है, इसके अनुसार 300 मेगावाट 2.77 रूपए प्रति यूनिट की दर से पवन ऊर्जा खरीदी जाएगी, वहीं 900 मेगावाट 2.78 रूपए यूनिट की दर से पवन ऊर्जा खरीदेंगे।

ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने बताया की सरकार ने 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा खरीद के लिए निविदा में आई दर पर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से सोलर एनर्जी कार्पोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के साथ करार किया है। यह पवन ऊर्जा आगामी डेढ़ वर्ष (18 महीने) में राज्य को उपलब्ध हो जाएगी। एसईसीआई की ओर से राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादकों के चयन की प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू की गई थी। निविदा प्रक्रिया में ढाई गुना मात्रा से भी अधिक निविदायें प्राप्त हुई। मंत्री कल्ला ने बताया कि इस निविदा प्रक्रिया के तहत 300 मेगावाट के लिए 2 रूपए 77 पैसे प्रति यूनिट व 900 मेगावाट के लिए 2 रूपए 78 पैसे प्रति यूनिट की दर आई, जो कि राज्य में 2020-21 की औसत विद्युत क्रय दर 4.61 रूपए प्रति यूनिट से कम है। इन परियोजनाओं के चालू होने पर राज्य की औसत क्रय दर में और कमी आएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग