
rajasthan farmer's daughter nisha in india's next top model
जयपुर. एमटीवी पर आने वाले टीवी रियलिटी शो में इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन-4 में राजस्थान की निशा यादव निशा ने टॉप 11 मॉडल्स में अपनी जगह बनाई, टॉप 11 में जगह बनाने वाली निशा पहली मॉडल बनी। निशा कोटपूतली के शुक्लाबास की रहने वाली है। निशा ने अपने टैलेंट से जजेस को काफी इम्प्रेस किया और टॉप 11 में जगह बनाने में सफल रही। निशा ने शो के दौरान बताया की मैगज़ीन और टीवी पर देखकर उन्होंने मॉडलिंग में आने का फैसला लिया। निशा के पिता पेशे से किसान है,और उनकी पांच बहनें भी है। निशा ने बताया वो टीवी पर आकार अपने पप्पा का सपना पूरा करना चाहती है।
इस फैशन रियलिटी शो में बतौर जज फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, एमटीवी वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर, फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानि के साथ मिलिंद सोमंद और नीरज गाबा भी शामिल है। यह इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल का सीजन 4 है। इससे पहले भी एमटीवी पर इसके तीन संस्करण प्रसारित हो चुके हैं।
Updated on:
12 Oct 2018 02:26 pm
Published on:
12 Oct 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
