13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलाकार को अपनी पीठ खुद थपथपा लेनी चाहिए- नरेंद्र गुप्ता

राजस्थान फोरम की डेजर्ट स्टॉर्म सीरीज में मंगलवार को भारतीय रंगमंच के जाने.माने अभिनेता, निर्देशक और लेखक नरेंद्र गुप्ता रूबरू हुए। टीवी शो सीआईडी में डॉ. सालुंके के नाम से पहचाने जाने वाले नरेंद्र गुप्ता से डॉ. लता सुरेश ने उनके अभिनय सफर पर बात की। न

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 28, 2023

कलाकार को अपनी पीठ खुद थपथपा लेनी चाहिए- नरेंद्र गुप्ता

कलाकार को अपनी पीठ खुद थपथपा लेनी चाहिए- नरेंद्र गुप्ता


जयपुर। राजस्थान फोरम की डेजर्ट स्टॉर्म सीरीज में मंगलवार को भारतीय रंगमंच के जाने.माने अभिनेता, निर्देशक और लेखक नरेंद्र गुप्ता रूबरू हुए। टीवी शो सीआईडी में डॉ. सालुंके के नाम से पहचाने जाने वाले नरेंद्र गुप्ता से डॉ. लता सुरेश ने उनके अभिनय सफर पर बात की। नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह विज्ञान का विद्यार्थी रहा पर अभिनय प्रेम ने एक अभिनेता बना दिया। उन्होंने कहा जो भी कलाकार यह मान लेता है कि मैं अपनी कला में मास्टर हो गया वो मर जाता हैं और मैं मरना नहीं चाहता। अभिनय की शुरुआत थिएटर से हुई और मुंबई में पहला रोल लाइफ. लाइन में एक डॉक्टर का निभाया। करोना काल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा था कि लगता था मानो हवा ने भी चलना बंद कर दिया। उस समय बहुत से लोग डिप्रेशन में आए, मैं भी आया पर डिप्रेशन तो उन्हीं को होता है जो जिंदा है जो मर गया उसे क्या तनाव होगा। उस माहौल में हताशा से गुजरने के बाद भी सभी ने कुछ ना कुछ किया और मैंने भी किया। उन्होंने कहा एक अभिनेता को नेगेटिव किरदार को भी पॉजिटिव सोच के साथ करना होता हैं। एक अच्छे अभिनेता को कविता पढऩे के साथ.साथ कविता गढऩा भी आना चाहिए। जाते जाते उन्होंने एक बहुत प्यारी कविता से अपनी बातचीत समाप्त की और अंत में कहा
जीवन के संघर्षों को उत्सव बना ले सांसों का आना जाना त्योहार बन जाएगा। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तिए कलाकार और कला प्रेमी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्थान फोरम सांस्कृतिक समन्वयक सर्वेश भट्ट ने अतिथियों और कलाकारों का अभिनंदन करते हुए डेजर्ट स्टॉर्म श्रंखला की जानकारी दी। इस मौके पर राजस्थान फोरम के सभापति पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अभिनेता नरेंद्र गुप्ता का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।