17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: जयपुर में गैंगवार अब 10 गिरफ्तार

रंजिश के चलते दूसरे गिरोह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल, छह कारतूस और लोहे के सरिए बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले नवीन यादव ने रिपोर्ट दी थी कि 25 मई की रात को उसके फ्लैट पर करीब दस युवकों ने हमला किया था। आरोपियों ने पिस्टल से तीन-चार फायर भी किए थे।

2 min read
Google source verification
jaipurcrime: Late night gang war in capital Jaipur, murderous attack

gang war

रंजिश के चलते दूसरे गिरोह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल, छह कारतूस और लोहे के सरिए बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले नवीन यादव ने रिपोर्ट दी थी कि 25 मई की रात को उसके फ्लैट पर करीब दस युवकों ने हमला किया था। आरोपियों ने पिस्टल से तीन-चार फायर भी किए थे।

इस मामले में नीमराणा हाल जयसिंहपुरा पत्रकार कॉलोनी निवासी रजत यादव उर्फ राजा (22), चाकसू निवासी शशांक गौतम (18), मौजमाबाद निवासी जयसिंह (21), गोल्यावास मानसरोवर निवासी अमित शर्मा (21), बगरू हाल मांग्यावास निवासी दीपक डागर (23), धोलाई निवासी आकाश बाजडोलिया (23), सवाईमाधोपुर गोतोड हाल मांग्यावास निवासी रवि कुमार शर्मा (23), नीमराणा हाल हाथोज निवासी नरेन्द्र स्वामी उर्फ जॉनी (22), अंकुश शर्मा (22) और रोहित यादव (23) को गिरफ्तार किया है।

पढ़ाई के बहाने निवास

दोनों ही गिरोह वसूली, जमीनों पर कब्जा जैसे अवैध काम कर रहे हैं। पढ़ाई के बहाने शहर में आए और यहां गिरोह बना कर आपराधिक वारदात में लिप्त हो गए। वर्चस्व बढ़ाने के लिए लड़ाई-झगड़ा व फायरिंग करने लगे। 25 मई की रात को भी प्रधान गिरोह के युवकों पर हमला करने फ्लैट पर गए थे।

दोनों गिरोह में था विवाद

गिरफ्तार सभी आरोपी राजा गिरोह के हैं। इनका पिछले कुछ दिनों से प्रधान गिरोह से झगड़ा चल रहा था। मांग्यावास में किसी बात पर झगड़ा होने पर प्रधान गिरोह के लोगों ने दूसरे गिरोह की कार को टक्कर मार दी थी। इसका मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया था। तभी से दोनों आपस में झगड़ रहे थे। सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों ने कुछ दिनों पहले प्रधान गिरोह के एक युवक का अपहरण कर लिया था। दो-तीन बार इनके बीच फायरिंग भी हो चुकी है।