11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे 15 स्कूलों के नाम, यहां देखें सूची

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने का आदेश जारी कर दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने का आदेश जारी कर दिए है। यह जानकारी गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी हैं। डोटासरा ने कहा कि सरकार शहीदों की शहादत को नमन करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील है।

डोटासरा ने बताया कि राज्य चूरू, नागौर और झुन्झुनूं जिलों के तीन-तीन राजकीय विद्यालयों, अलवर और सीकर के दो-दो और जैसलमेर और जोधपुर के एक-एक राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। डोटासरा ने कहा कि शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालयों का नामकरण किए जाने से संबंधित फाइल पिछली सरकार ने लम्बे समय से लम्बित रखी थी। इन फाइलों का निस्तारण करते हुए इस संबंध में त्वरित आदेश जारी किए हए हैं।

इन स्कूलों का किया नामकरण

चूरु
— शहीद राजेश कुमार फगेडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय
— शहीद हैड कानि. पाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर
— शहीद जीडीआर रामकुमार सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय लादडिया

नागौर

— शहीद तेज सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर लाडनू
— शहीद चौखाराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा मंदिर कुड़छी खींवसर
— शहीद चम्पालाल गिल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिलों की ढाणी साजूं डेगाना

झुंझुनूं
— शहीद मेजर एमएच खान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय धनूरी अलसीसर
— शहीद सुबेदार निहाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नूनिया गोठडा चिडावा
—शहीद भीम सिंह शौर्यचक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर

अलवर
— शहीद हवलदार परसराम झांजरिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा,किशनगढ़बास
— शहीद लांस नायक भागचन्द गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बादसू कठूमर

सीकर
— शहीद रामचन्द्र भास्कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरी ढाणी थोरासी धोद
— शहीद सोहन लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडली

जैसलमेर
शहीद कानसिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बडोडा गांव

जोधपुर
शहीद ओमप्रकाश जाखड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूनियां की बासनी, बावड़ी