20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सरकारी विभागों में अब नहीं होंगी जूम मीटिंग, सरकार ने जारी किया सर्कुलर

Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी विभागों में अब जूम मीटिंग एप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित नहीं होंगी। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से जूम मीटिंग एप के जरिए होने वाली ऑनलाइन बैठकों पर रोक लगा दी है।

2 min read
Google source verification
cm bhajan lal sharma

जयपुर। राजस्थान के सरकारी विभागों में अब जूम मीटिंग एप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित नहीं होंगी। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से जूम मीटिंग एप के जरिए होने वाली ऑनलाइन बैठकों पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागों और राजकीय उपक्रमों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने आदेश के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।

सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा है कि यह देखा गया कि राजकीय कार्यालयों, विभागों और उपक्रमों में ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम एप का उपयोग किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जूम मीटिंग एप के जरिए होने वाली ऑनलाइन बैठकों का डेटा साइबर अटैक के जरिए लीक हो सकता है। केंद्र सरकार के साइबर सेल ने भी इसकी आशंका व्यक्त की है। ऐसे में जूम मीटिंग एप सरकारी कार्यों के लिए होने वाली बैठकों के लिए सुरक्षित नहीं है। अतः सभी विभागों में जूम मीटिंग एप पर रोक लगाई जाती है, आगे से कोई भी इस एप के जरिए बैठक नहीं करेंगे।

कोरोना काल में चर्चा में आया था जूम एप

कोरोना काल के दौरान जूम मीटिंग एप ऑनलाइन बैठकों के लिए चर्चा में आया था। तब सरकारी कामकाज से लेकर स्कूल-कॉलेजों और प्राइवेट कंपनियों में भी जूम एप के जरिए ऑनलाइन बैठकों चलन बढ़ा था। हालांकि, तब भी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जूम एप की जांच में डेटा लीक होने की आशंका जताई थी। उस समय भी केन्द्र ने इस एप पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गई थी।