
Rajasthan Government employees to get Diwali 2018 bonus
जयपुर। राज्य कर्मचारियों को दिवाली के बोनस का रास्ता साफ हो गया है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को निर्वाचन विभाग की ओर से आयोग को इस बारे में भेजी गई फाइल को मंजूरी दे दी है। अब वित्त विभाग की ओर से कर्मचारियों को दिवाली का बोनस जल्द मिल जाएगा। यह राशि अधिकतम 6764 रुपये होगी और इसका लाभ 4800 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को मिलेगी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने आचार संहिता के चलते मंजूरी के लिए कर्मचारियों के बोनस की फाइल निर्वाचन विभाग के पास भेजी थी। इसके साथ ही अब राज्य के कर्मचारियों की दिवाली की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
आपको बता दें कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर 4800 ग्रेड पे तक वाले कार्मिकों को 6774 का बोनस देने के लिए वित्त विभाग ने सीएमओ को जो फाइल भेजी थी, उसका गत दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अनुमोदन कर दिया था। इसके बाद मंजूरी के लिए फाइल निर्वाचन विभाग को भेज दी गई थी।
अब निर्वाचन विभाग की अनुमति मिलने के बाद वित्त विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए। 2003 को आधार वर्ष मानते हुए कर्मचारियों को दिवाली का बोनस मिलेगा। बोनस देने से राजकोष पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कर्मचारी से लेकर सेकंड ग्रेड के टीचर्स लाभान्वित होंगे। सरकार के इस निर्णय से राज्य के करीब साढ़े ग्यारह लाख कार्मिकों को सीधा फायदा मिलेगा। प्रदेश में 4800 ग्रेड पे वाले कार्मिकों की संख्या करीब 6 लाख है। पंचायती राज जिला परिषद के कार्मिकों को भी बोनस मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए निर्वाचन विभाग की मंजूरी के बिना सरकार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती।
Published on:
23 Oct 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
