21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लम्बी कतारें, हर जिले में ऐसे कई स्कूल खोलने की जरूरत

Rajasthan Govt English Medium School - राज्य सरकार ने पहली बार शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए तो उनमें प्रवेश के लिए लम्बी कतारें लग गई हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Govt English Medium School

जयपुर ( jaipur hindi news )। Rajasthan govt English Medium School - राज्य सरकार ने पहली बार शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए तो उनमें प्रवेश के लिए लम्बी कतारें लग गई हैं। प्रवेश के लिए पहली बार आवेदन मांगे तो सीटों से अधिक प्रवेशार्थी आए। ऐसे में शिक्षा विभाग को स्कूलों में सीटेें दोगुनी करनी पड़ी हैं।

सीटें बढ़ाकर आवेदन प्रकिया फिर चालू की तो वापस सीटों से अधिक आवेदन आए। सत्र शुरू होने के 8 दिन बाद भी आवेदन प्रक्रिया कुछ दिन के लिए बढ़ाने की मांग उठ रही है। अभिभावकों की मांग पर कई जिलों से जिला शिक्षा अधिकारियों ने निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा है।

निजी स्कूलों से मनमानी से राहत मिलने की उम्मीद
सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होने के बाद प्रदेश में अभिभावकों में उम्मीद जागी है कि अब निजी स्कूलों की मनमानी से राहत मिल सकेगी। अभिभावकों का कहना है कि आज अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का दौर है। अभी तक शहरों में सरकार केवल हिंदी माध्यम के स्कूल चला रही थी। ऐसे में अभिभावक न चाहते हुए भी बच्चों को निजी स्कूलों में भेज रहे हैं। सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलेगी तो अभिभावकों को विकल्प मिलेगा। बच्चे कम खर्च पर अच्छी पढ़ाई कर पाएंगे।

अजमेर में आए सर्वाधिक आवेदन
शिक्षा विभाग ( rajasthan education department ) ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल ( Mahatma Gandhi English Medium School ) इसी सत्र से शुरू किए हैं। स्कूल में एडमिशन के लिए सर्वाधिक आवेदन अजमेर जिले में आए हैं। वहां 255 सीटों के लिए 924 आवेदन मिले हैं। जयपुर में भी 480 आवेदन आ चुके हैं। पहली व छठवीं कक्षा के लिए आवेदन सर्वाधिक आ रहे हैं। आवेदनों की संख्या के आधार पर ही जिलों में सेक्शन की संख्या बढ़ाई जाएगी। दरअसल, शुरुआत में पहली से आठवीं तक के ही स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया। पहली से पांचवीं तक 30-30 यानी कुल 150 सीटें और छठवीं से आठवीं तक 35-35 यानी कुल 105 सीटें निर्धारित की गईं। आवेदनों की संख्या अधिक होती देख विभाग ने 150 के स्थान पर 300 व 105 के स्थान पर 210 सीटें बढ़ाने के निर्देश दे दिए। हालांकि अभी कुछ जिलों में ही सीटें बढ़ाई गई हैं।

आवेदनों की संख्या में झलका उत्साह
जिला----- कुल सीटें---- प्राप्त आवेदन
झुंझुनूं ----- 510--------- 375
डूंगरपुर ---- 255-------- 375
कोटा ------ 510-------- 550
बांसवाड़ा -- 510-------- 492
अलवर-----255------- 280
बूंदी -------380 ------- 434
कोटा ------510-------- 550
सवाईमाधोपुर-- 255 ----- 100
जयपुर --------255----- 480
अजमेर -------255------ 924
पाली --------510------- 224
श्रीगंगानगर ------510-------- 462
सिरोही ---------390--------- 255
जालौर ----------510-------- 667
चित्तौडग़ढ़़ ----- 510 ----------- 317
सीकर---255-----302 (पहली लॉटरी तक)
जैसलमेर------ 255 ----300
नागौर --------- 510------570
बीकानेर --------- 510------- 518
धौलपुर -------- 480------ 392
भरतपुर ------- 510------ 410
झालावाड़ ------ 255------- 251
प्रतापगढ़ --------- 240------238
बारां ---------- 255 ------- 248


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग