
File Photo
जयपुर।
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के स्वास्थ्य में सुधार है। बैंसला पिछले कुछ दिनों से पोस्ट कोविड के अलावा ह्रदय संबंधी बीमारी और सांस लेने में तकलीफ के कारण जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर उनके पुत्र व गुर्जर नेता विजय बैंसला ने जानकारी दी है।
विजय बैंसला ने कर्नल बैंसला के साथ की एक ताज़ा तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है। पोस्ट में बताया आगया कि जल्द ही कर्नल बैंसला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सभी के बीच होंगे।
गौरतलब है कि जयपुर से पहले कर्नल बैंसला का हिंडौन के राजकीय अस्पतालके आईसीयू वार्ड में था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया था।
Published on:
06 Aug 2021 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
