8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: भारी बारिश के चलते राजस्थान का MP से सड़क संपर्क कटा, ब्यावर में चलती ट्रेन पर गिरी चट्टान, जोधपुर में बरपा कहर

Rajasthan Heavy rainfall: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Heavy rainfall

Rajasthan Heavy Rain: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश के चलते कहीं रेल तो कहीं सड़क मार्ग बाधित है। टोंक जिले में पार्वती नदी की पुल पर पानी आने से आवागमन बंद है। प्रदेश के 8 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई। वहीं, जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। रेल ट्रेक की मिट्टी बह जाने के कारण बाड़मेर-बिलाड़ा पर रेल यातायात बाधित हो गया। ब्यावर जिले के हरिपुर रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लालपुर क्षेत्र में पटरी पर पहाड़ी का टुकड़ा गिरने से मालगाड़ी बेपटरी हो गई। नदी-नाले उफान पर होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

चंबल के कैचमेंट एरिया और मध्यप्रदेश में हो रही अच्छी बारिश के चलते पार्वती और चंबल नदी में लगातार पानी की आवक जारी है। लेकिन, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है। बारां जिले में बमोरी कलां-सूरथाग पर स्थित पार्वती नदी के पुल पर पानी आने से आवागमन बंद है। राजस्थान व मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सूरथाग की पुलिया पर आठ फिट पानी की चादर चल रही है। वहीं, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग चार दिन से अवरुद्ध है।

ब्यावर में चलती ट्रेन पर गिरा पहाड़ से पत्थर, पुष्कर का जलस्तर बढ़ा

ब्यावर जिले के हरिपुर रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लालपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का पत्थर टूटकर गिर गया। ऐसे में यहां से गुजर रही मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इधर, भारी बारिश के चलते अजमेर के पुष्कर सरोवर में जलस्तर बढ़ गया है और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। ऐसे में प्रशासन ने दर्जनभर से अधिक होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: मानसून ने दी सौगात: राजस्थान के इस जिले में 5 बांध हुए लबालब, बिलासी का भी ‘सब्र’ टूटा

पुष्कर सरोवर में आज सोमवार को 24 घंटे तक चल रही तेज बरसात से पुष्कर सरोवर में 8 फीट जलस्तर बढ़ गया है। इससे एक दिन पहले दो तीन फीट जल बढ़ा था। बता दें कि तीन दिनों की बरसात में लगभग 11 फीट जलस्तर बढ़ा है और अब सरोवर का जलस्तर लगभग 17 फिट हो गया है।

जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार गिरी, 3 की मौत

जोधपुर में सोमवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। बोरानाडा में फैक्ट्री की दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 मजदूर घायल हो गए। हादसा तड़के 3 बजे के आसपास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। अचानक हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। इधर, जिला कलेक्टर ने भारी बारिश के बीच सोमवार और मंगलवार के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: बारिश के कारण यहां सोमवार-मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

पटरी के नीचे से मिट्टी बही, कई ट्रेन रद्द

जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद पटरी के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बहने के चलते बाड़मेर-बिलाड़ा पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा। वहीं लूणी जंक्शन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 घंटे तक खड़ी रही। इसके साथ ही दो अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया। वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया। वहीं, बारिश के चलते बिलाड़ा-सोजत स्टेट हाइवे बंद कर दिया गया है। हाइवे पर करीब 2 फीट पानी बह रहा है।

उफनती भैसासुर नदी में फंसी कार, सभी को बचाया

बारां जिले में बारिश के चलते केलवाड़ा के समीप भैसासुर नदी में आए उफान के चलते रविवार रात एक कार फंस गई। कार सवार लोग खंडेला से सीताबाड़ी की ओर आ रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव व उफान के चलते कुछ नहीं हो सका। रात 11 बजे केलवाड़ा थाना पुलिस बचाव के प्रयास में जुटी। थी। थाना प्रभारी मानसिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीणों को बुलाकर ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई। इसके बाद कार में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। बाद में कार बह गई।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Heavy Rain Alert: जयपुर में रातभर रिमझिम, 5 जिलों मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट