
हमें बताएं, सीज इमारतें खोलने का फरमान कौन देता है : कोर्ट
जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव आज हो रहे हैं। चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी। चुनाव के लिए मतदान केंद्र हाईकोर्ट परिसर में ही बनाए गए हैं। इस चुनाव में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के 3 हजार 578 पंजीकृत सदस्य मतदान करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी महेन्द्र शांडिल्य, भगवत सिंह राजावत, ऋषिपाल अग्रवाल, तेज प्रकाश शर्मा व बाबूलाल सैनी चुनाव मैदान में हैं। वहीं महासचिव पद पर भी पांच प्रत्याशियों में मुकाबला हैं। जिसमें अंशुमान सक्सैना, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संजय खेदड़, मनीष कुमार शर्मा व मनीष शर्मा मैदान में हैं। जबकि उपाध्यक्ष के दो पदों पर दस प्रत्याशी मनोज अवस्थी, शशांक अग्रवाल, सारिका चौधरी, स्वीटी मिश्रा, रामनिवास सैनी, पंकज सिसोदिया, शालिनी शर्मा, दीपक कुमार सोनी, हरीश चन्द्र कंडपाल, नेमीचंद शर्मा के बीच मुकाबला है। चुनाव में इन पदों के अलावा संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदों और कार्यकारिणी सदस्यों के पद के लिए भी चुनाव हो रहा हैं। मतों की गणना कल होगी और दोपहर बाद तक परिणाम घोषित होंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि मतदान करने के लिए मतदाताओं को बार एसोसिएशन का आई कार्ड लाना होगा। चुनाव में पहली बार हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश की पालना में वन बार वन वोट के नियमानुसार चुनाव कराए जा रहे हैं।
Published on:
18 Oct 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
