18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन

JOBS 2025: इस भर्ती के लिए सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास अभ्यर्थी पात्र होंगे। आवेदन 18 जून से 7 जुलाई 2025 तक भरे जा सकेंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो: पत्रिका)

Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: हाईकोर्ट, राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ अदालतों में कुल 58 वाहन चालकों की भर्ती होगी। इनमें 5 महिला वाहन चालकों के पद भी शामिल हैं।

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जो इस सप्ताह बुधवार से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगी। हाईकोर्ट में 5 महिलाओं सहित कुल 25 वाहन चालकों की भर्ती होगी। अधीनस्थ न्यायालयों में 18 वाहन चालकों के पद भरे जाएंगे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में 2 पद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में 5 वाहन चालकों के पद होंगे। इस भर्ती के लिए सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास अभ्यर्थी पात्र होंगे। आवेदन 18 जून से 7 जुलाई 2025 तक भरे जा सकेंगे।

ये लगेगा आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग व राजस्थान से बाहर के कैंडिडेट्स: ₹750

ओबीसी वर्ग: ₹600

एसटी, एससी और भूतपूर्व सैनिक: ₹450

दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा:

भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता:

12वीं पास होना जरूरी है।

वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

3 साल का वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।

आंखों की रोशनी (चश्मे के साथ या बिना) 6/6 होनी चाहिए।

अभ्यर्थी को रोड साइड वाहन मरम्मत का ज्ञान होना चाहिए और वाहन चलाने में दक्षता आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : नीट परिणाम में शिखर पर सीकर, देशभर से मिली शाबाशी, छह हजार की सरकारी सीट पक्की