28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे आठ नए न्यायाधीश, जानें उनके नाम…

राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 8 नए न्यायाधीश मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी कोटे से छह और वकील कोटे से दो नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।

less than 1 minute read
Google source verification
highcourt.jpg

राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे आठ नए न्यायाधीश

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 8 नए न्यायाधीश मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी कोटे से छह और वकील कोटे से दो नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। अब केंद्र यह नाम राष्ट्रपति को भेजेगा, उसके बाद नियुक्ति आदेश जारी होंगे।

यह भी पढ़ें: अधीनस्थ अदालतों में आज भी सामूहिक अवकाश पर कर्मचारी, चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

बता दें कोलेजियम ने न्यायिक कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार के नाम की सिफारिश की है। वहीं, वकील कोटे से अनिल उपमन और नूपुर भाटी का नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजा है। उपमन राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

50 पद स्वीकृत, जबकि केवल 26 जस्टिस

गौरतलब है कि राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के पद बड़ी संख्या में खाली है। यहां कुल 50 पद स्वीकृत हैं, जबकि 26 न्यायाधीश वर्तमान में हैं। जस्टिस टी. राजा का राजस्थान हाइकोर्ट में तबादला हुआ है। उनके पद ग्रहण करने के बाद यह संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी। ऐसे में 8 नए जस्टिस मिलने पर मामलों की सुनवाई तेजी से होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग