
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे आठ नए न्यायाधीश
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 8 नए न्यायाधीश मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी कोटे से छह और वकील कोटे से दो नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। अब केंद्र यह नाम राष्ट्रपति को भेजेगा, उसके बाद नियुक्ति आदेश जारी होंगे।
बता दें कोलेजियम ने न्यायिक कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार के नाम की सिफारिश की है। वहीं, वकील कोटे से अनिल उपमन और नूपुर भाटी का नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजा है। उपमन राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
50 पद स्वीकृत, जबकि केवल 26 जस्टिस
गौरतलब है कि राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के पद बड़ी संख्या में खाली है। यहां कुल 50 पद स्वीकृत हैं, जबकि 26 न्यायाधीश वर्तमान में हैं। जस्टिस टी. राजा का राजस्थान हाइकोर्ट में तबादला हुआ है। उनके पद ग्रहण करने के बाद यह संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी। ऐसे में 8 नए जस्टिस मिलने पर मामलों की सुनवाई तेजी से होगी।
Published on:
25 Nov 2022 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
