
21 शहरों के 50 पार्कों में राजस्थान आवासन मंडल लगाएगा ओपन जिम
21 शहरों के 50 पार्कों में राजस्थान आवासन मंडल लगाएगा ओपन जिम
— मंडल मुख्यालय में ओपन जिम का किया उद्घाटन
— हाउसिंग बोर्ड 1 करोड़ 50 लाख खर्च कर लगाएगा जिम
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम (Open gym in parks) लगवाएगा। इस पर करीब एक करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार को जयपुर मंडल मुख्यालय से हुई। जिम में 11 तरह के इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। कार्मिकों को कार्यालय समय में जिम के लिए आधा घंटे की छूट भी मिलेगी। जयपुर के प्रताप नगर में 5, इन्दिरा गांधी नगर में 5 और मानसरोवर में 5 जिम लगाई जाएगी।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मण्डल मुख्यालय परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन किया। अरोड़ा ने बताया कि ओपन जिम की स्थापना से कर्मचारियों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। कार्मिकों को कार्यालय समय में जिम करने के लिए 30 मिनिट की छूट रहेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'स्वस्थ राजस्थान' के सपने को पूरा करने के लिए मंडल मुख्यालय की तर्ज पर प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम स्थापित की जाएगी। ये ओपन जिम मंडल के स्वामित्व वाले पार्कों में खोले जाएंगे।
ये इक्यूपमेंट लगाए
आवासन मंडल मुख्यालय में स्थापित जिम में स्काय वॉकर, लेग प्रेस, सिट अप बोर्ड, रोवर, सर्फ बोर्ड, एयर वॉकर, ट्रिपल हिप ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम सिटेड पुल्लर, मल्टी फंक्शनल ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर, साईकिल एवं इंस्ट्रक्शन बोर्ड आदि लगाए गए है।
Published on:
27 Oct 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
