सुगम जीवन के लिहाज से केंद्र सरकार ने देश की पहली रैंकिंग सोमवार को जारी की। इसमें राजस्थान के एक भी शहर को टॉप दस में जगह नहीं मिली। जयपुर शहर 30वें स्थान पर है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 65वें नंबर पर है। सुगम जीवन के लिहाज से देश के शहरों की रैंकिंग में प्रदेश का कोई भी शहर टॉप 10 में स्थान नहीं बना पाया। इसका कारण काफी हद तक सुविधाओं का अभाव और स्थानीय निकायों की लापरवाही रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सातवें और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दसवें स्थान पर रहा। मध्य प्रदेश का ही इंदौर आठवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा।
आपको बता दें 111 शहरों में हुए सर्वे में राजस्थान के 5 शहर शामिल थे। अजमेर 51वें, जोधपुर 53वें, उदयपुर 54वें और कोटा 59वें पायदान पर है। प्रदेश के लिए थोड़ी राहत अजमेर और कोटा ने ही दी। आर्थिक मापदंड पर यह दोनों शहर चंडीगढ़ के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।