
राजस्थान की पहली सरकारी इमारत, जहां रूफटॉप रेस्टोरेंट और छत पर ही पौधे—फुलवारी
जयपुर। दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए गए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हैरिटेज लुक के साथ रूफटॉप रेस्टोरेंट भी विकसित किए गए है। संभवतया शहर में यह पहली सरकारी इमारत होगी, जिसमें दो रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालित होंगे। इतना ही नहीं इस सेंटर की छत पर ही 500 स्क्वायर मीटर में हरियाली भी की गई है, जो दोनों रूफटॉप रेस्टोरेंट के बाहर नजर आएगी। जेडीए ग्रीनरी और प्लांटेशन पर करीब 60 लाख रुपए खर्च कर रहा है। इसके साथ करीब 5 हजार स्क्वायर मीटर में घास लगाने के अलावा फुलवारी और प्लांटेशन किया गया है।
जेडीए ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर 140 करोड़ रुपए खर्च कर आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की है। इनमें दो रूफटॉप रेस्टोरेंट बनाए गए है। झालाना के बीच सरकारी इमारत में लोगों को रूफटॉप रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, इन दोनों रूफटॉप रेस्टोरेंट के बाहर छत पर जेडीए ने ग्रीनरी के लिए जगह रखी है, जहां प्लांटेशन के साथ फुलवारी लगाई गई है। जेडीए अफसरों की मानें तोे इस सेंटर में 80 फीसदी प्लांटेशन राजस्थानी प्लांट्स के है। इसमें आउटडोर और इनडोर प्लाटेंशन किया गया है। पूरे सेंटर में एक हजार से अधिक गमलों में पौधे लगाए गए है। वहीं सेंटर के अंदर भी 270 फाइबर पॉट में प्लांटेशन की गई है, जिससे इमारत के अंदर भी हरियाली नजर आएगी। इनडोर प्लांटेशन में सतलेरा, जामिया, ड्रेसिना, बम्बू पाम व एरिमा पाम आदि पौधे लगाए गए है। वहीं आउटडोर में करीब 5 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में घास, प्लांटेशन और फुलवारी लगाई गई है। यहां सजावटी पौधों के साथ मौसमी फुलवारी भी शामिल है।
सूखने लगी है सर्दी की फुलवारी
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उद्धाटन के इंतजार में सर्दी की सीजनेबल फुलवारी अब सूखने लगी है। हालांकि जेडीए अफसर इस फुलवारी को बदल रहे है। अब यहां गर्मी की फुलवारी लगाई जा रही है। ऐसे में सेंटर के उद्घाटन के समय फुलवारी महक सके।
यह सुविधा भी
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी की सुविधा मिलेगी।
ड्रीम प्रोजेक्ट
जेडीए वन संरक्षक सुदीप कौर का कहना है कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें उद्यानिकी का काम लोगों को आकर्षित करेंगा। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आउटडोर के साथ इनडोर प्लांटेशन भी किया गया है। साथ ही सेंटर में मौसमी व स्थाई फुलवारी भी लगाई गई। यह पहली सरकारी इमारत होगी, जिसमें छत पर ग्रीनरी एरिया रखा गया है।
छत पर हरियाली आएगी नजर
अभियांत्रिकी निदेशक देवेन्द्र गुप्ता का कहना है कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर संभवताया ऐसी पहली सरकारी इमारत होगी, जिसमें दो रूफटॉप रेस्टोंरेंट होंगे, इसके साथ ही छत पर हरियाली नजर आएगी। इससे लोगों को इस सेंटर में सुविधा मिलेगी। इसी तल पर कॉफी हाउस के अलावा लाइब्रेरी है।
Published on:
07 Apr 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
