
Anurag Kashyap
Chanakya Sena Rajasthan: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की हालिया टिप्पणी को लेकर देशभर के ब्राह्मण संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। राजस्थान में गौड़ ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुराग कश्यप को समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अनुराग कश्यप ने माफी नहीं मांगी, तो उनकी कोई भी फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। साथ ही अगर वह राज्य में आए, तो उनका विरोध 'राजस्थानी अंदाज' में किया जाएगा।
इस विरोध में चाणक्य सेना और अन्य ब्राह्मण संगठनों ने भी समर्थन जताया है। चाणक्य सेना ने यहां तक घोषणा की है कि जो व्यक्ति अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ सहित कई संगठनों ने ऑनलाइन बैठक आयोजित कर विरोध दर्ज किया। सभी ने एक सुर में कहा कि ब्राह्मण समाज को बार-बार निशाना बनाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ब्राह्मण संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार से भी अनुरोध किया है कि समाज में नफरत फैलाने वाले इस तरह के बयानों पर सख्त कार्रवाई हो।
Published on:
20 Apr 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
