
अगर आपका मोबाइल कभी चोरी या गुम हो गया हो, तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी बड़ी परेशानी बन सकती है। सिर्फ डिवाइस का नुकसान नहीं होता, बल्कि आपकी निजी जानकारी भी खतरे में पड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ‘संचार साथी’ ऐप और पोर्टल की शुरुआत की है।
संचार मंत्रालय द्वारा विकसित यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने और ट्रेस करने की सुविधा देता है, ताकि उसके दुरुपयोग को रोका जा सके। अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप www.sancharsaathi.gov.in (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर या ऐप के ज़रिए सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह प्लेटफॉर्म आपके मोबाइल के IMEI नंबर की मदद से डिवाइस को ट्रेस करता है और ऑपरेटर को निर्देश देता है कि उस डिवाइस को नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया जाए। जैसे ही आपका फोन मिल जाता है, आप दोबारा उसी प्लेटफॉर्म पर जाकर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए आप यह भी जांच सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं।
Updated on:
18 Apr 2025 08:47 am
Published on:
18 Apr 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
