15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 % लोगों को नहीं पता Mobile चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो क्या करना है… सिर्फ एक मिनट में जान लो

Sancharsaathi App: अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप www.sancharsaathi.gov.in (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर या ऐप के ज़रिए सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अगर आपका मोबाइल कभी चोरी या गुम हो गया हो, तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी बड़ी परेशानी बन सकती है। सिर्फ डिवाइस का नुकसान नहीं होता, बल्कि आपकी निजी जानकारी भी खतरे में पड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ‘संचार साथी’ ऐप और पोर्टल की शुरुआत की है।


संचार मंत्रालय द्वारा विकसित यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने और ट्रेस करने की सुविधा देता है, ताकि उसके दुरुपयोग को रोका जा सके। अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप www.sancharsaathi.gov.in (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर या ऐप के ज़रिए सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंरात में छत पर थी 40 साल की महिला और 25 साल का युवक, सुबह हुई तो गांव में मच गया हड़कंप


यह प्लेटफॉर्म आपके मोबाइल के IMEI नंबर की मदद से डिवाइस को ट्रेस करता है और ऑपरेटर को निर्देश देता है कि उस डिवाइस को नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया जाए। जैसे ही आपका फोन मिल जाता है, आप दोबारा उसी प्लेटफॉर्म पर जाकर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए आप यह भी जांच सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंबछिया के मरने के बाद दूध नहीं दे रही थी गाय, मालिक ने किया ऐसा शर्मनाक काम, गिरफ्तार हुआ, बदनामी अलग