
राजस्थान का रण: कानाफूसी- जिसका चेहरा नहीं देखा उसके चर्चे
जिसका चेहरा नहीं देखा उसके चर्चे
बाड़मेर की भाजपा के लिए प्रतिष्ठा और हॉट सीट बन चुकी शिव विधानसभा के लिए एक ऐसे नाम के चर्चे शुरू हो गए है जिसका चेहरा भी किसी ने नहीं देखा है। नाम भी अधिकांश लोग नहीं जानते है। इतना जरूर जानते है कि वो बाड़मेर की बहू है और कोलायत (बीकानेर) की बेटी। वैसे जब इन दो परिवारों का रिश्ता हुआ तब से ही राजनीतिक रिश्तेदारी की चौपाल जमने लगी थी। दादा कोयलत बीकानेर ही नहीं देशभर में राजनीतिक चेहरा है। ऐसे में उनकी पोती का यहां आना यह मान लिया गया कि शिव क्षेत्र से राजनीति में उतार सकते है। मुख्यमंत्री का भी इस चेहरे से सीधा जुड़ाव है। इसी चेहरे की वजह से मुख्यमंत्री की इस परिवार से नजदीकियां रही है।
अब याद आए भगवान
विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही अब राजनेताओं ने देवी देवताओं की शरण लेनी शुरू कर दी है। भले ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने टिकटों की घोषणा नहीं की हो, लेकिन टिकट की दौड़ में शामिल नेताओं की यह आस्था उनकी महत्वकांक्षा को जरूर दर्शा रही है। बीकानेर विधानसभा के कई जनप्रतिनिधि इन दिनों इसी काम में लगे हैं। अब देखना यह है कि इनकी आस्था कितनी काम आती है।
Published on:
23 Oct 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
