13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी के आखिर से विधानसभा का बजट सत्र, सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटा विपक्ष

-लचर कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, युवा बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति हो रही तैयार, जनाक्रोश यात्रा के दौरान जनता की शिकायतों को भी प्रमुखता से सदन उठाएंगे बीजेपी के विधायक, कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर भी घेरने की तैयारी

2 min read
Google source verification

जयपुर। 15 वीं विधानसभा के सातवें सत्र का सत्रावसान होने के बाद अब बजट सत्र बुलाए जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो जनवरी माह के आखिरी से सब सप्ताह से बजट सत्र की शुरुआत हो सकती है। विधानसभा की ओर से जल्द ही बजट सत्र आहूत करने के आदेश जारी हो सकते हैं।

वहीं बजट सत्र को लेकर एक ओर जहां गहलोत सरकार अपने पांचवे और अंतिम बजट में जनता को रिझाने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करने की तैयारी कर रही है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी गहलोत सरकार को दमखम के साथ घेरने की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। सरकार के आखिरी बजट को देखते हुए बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है।


लचर कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार प्रमुख मुद्दों में शामिल
भाजपा नेताओं की माने तो बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक दंगों, गैंगवार की बढ़ती घटनाएं और महिला अत्याचार जैसे मामलों को लेकर जहां भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे तो वहीं संगठन की ओर से भी विधानसभा के बाहर धरने प्रदर्शन आयोजित करने की रणनीति तैयार की जा रही है। बताया जाता है कि जल्द भाजपा से जुड़े अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों को भी अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं जिसके तहत सड़कों पर भी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन शुरू किया जाएं।


कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के वादों पर भी घेरने की तैयारी
सूत्रों की मानें तो सदन के अंदर भाजपा कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर भी सरकार हमलावर रहेगी। जन घोषणापत्र में किसान कर्ज माफी, युवा बेरोजगारी, बेरोजगारी भत्ता, जवाबदेही कानून, राइट टू हेल्थ कानून जैसे वादे पूरे नहीं होने को लेकर भी विपक्ष लगातार सदन केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है।


जनाक्रोश यात्रा के दौरान आई शिकायतों को भी उठाएंगे सदन में
वहीं भाजपा की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के दौरान शिकायत पेटी में आ रही जनता की शिकायतों को भी भाजपा विधायक सदन में उठाएंगे और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। जनाक्रोश यात्रा के दौरान शिकायत पेटियों में अधिकांश शिकायतें मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी हैं जिनमें पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याएं शामिल हैं।


भाजपा के लिए भी अहम है पांचवा बजट
वहीं 15 वीं विधानसभा का पांचवा बजट भाजपा के लिए भी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम है। चूंकि पांचवे बजट के दौरान सदन की कार्यवाही लंबी चलने हैं और उसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी जिसके चलते भाजपा पूरी ताकत के साथ सरकार को घेरने का प्रयास करेगी जिससे कि विधानसभा चुनाव में भी जनता की सहानुभूति भाजपा को मिल सके।


लचर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है बीजेपी
वहीं प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है, सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से जारी किए गए आरोप पत्र में भी लचर कानून व्यवस्था को प्रमुखता से जगह दी गई थी। साथ ही जन आक्रोश यात्रा के दौरान भी भाजपा की ओर से लगातार जनता के बीच लचर कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है।

वीडियो देखेंः- 'पेपर लीक रोकने में मॉडल स्टेट बनेगा राजस्थान' | Rajasthan Patrika