15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंगामे के बीच राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 पारित

राजस्थान विधानसभा ने सोमवार को ईआरसीपी मामले को लेकर हंगामे के बीच राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ईआरसीपी योजना का एमओयू हमारी सरकार के समय किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
हंगामे के बीच राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 पारित

हंगामे के बीच राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 पारित

जयपुर। राजस्थान विधानसभा ने सोमवार को ईआरसीपी मामले को लेकर हंगामे के बीच राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ईआरसीपी योजना का एमओयू हमारी सरकार के समय किया गया। इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई।

आसान से अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, पहले यह विषय कार्यसूची में तय नहीं था, इसकी अनुमति नही दी जा सकती। इस बीच सदन में कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा किया। हालांकि इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विधेयक को सदन में विचारार्थ प्रस्तुत किया, जिसके बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

कांग्रेस सरकार के समय की गई चिकित्सा उपकरण खरीद की होगी जांच
सदन में विधायक हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सरकार के समय महंगे दामों में डायलिसिस मशीन खरीद का मामला उठाया। सदन में बेनीवाल ने कहा कि पड़ौस के राज्यों से अधिक कीमत पर यहां मशीने खरीदी गई। उन्होंने सदन में सरकार से इनकी जांच की मांग उठाई। इस पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई चिकित्सा उपकरणों की खरीद की एसीबी से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर और फाइल मंगवाकर प्रकरण की जानकारी प्राप्त की गई है। इसमें पाया गया है कि पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के हस्ताक्षर से उक्त खरीद की गई थी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो राज्य सरकार एसीबी से इस प्रकरण की जांच करवाएगी।