
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का बढ़ा क्रेज
Mahatma Gandhi English Medium School : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर अभिभावकों की सोच काफी बदली है। विद्याधर नगर में हर साल प्रवेश के लिए कतार लगती है और इस बार भी यह आलम है। इलाके में महात्मा गांधी स्कूल का क्रेज इस कदर है कि स्कूल में 60 सीटों पर इस बार 1900 आवेदन आए हैं। स्कूल का भवन और सुुविधाएं निजी स्कूल से भी कम नहीं है। यही कारण है कि यहां प्रवेश के लिए क्रेज बना हुआ है। सबसे खास बात है कि इस स्कूल में सरकारी कार्मिकों के बच्चे भी पढ़ने आ रहे हैं। गौरतलब है कि स्कूल में हर साल प्रवेश के लिए वेटिंग रहती है और कई लोग तो सिफारिश भी लगवाते हैं।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) नवीन विद्याधर नगर के प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ के अनुसार विद्यालय में लगभग 1400 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। बाल वाटिका से लेकर 12वीं तक साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में सभी विषयों में पढ़ाई हो रही है। डिजिटल और स्मार्ट कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कक्षा लेवल के अनुसार क्लास रूम में एजुकेशनल ड्राइंग की गई है। विद्यार्थी सरकार की ओर से उपलब्ध पोषाहार और दूध, पंखे की हवा में ग्रहण करते हैं। बच्चों की हाइट के अनुसार वाटर कूलर लगे हुए है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
28 Jun 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
