24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: किसी ने मां का दूध पिया है तो पायलट पर कार्रवाई करके बताएं, छठी का दूध याद आ जाएगा: गुढ़ा

झुंझुनूं में शहीद श्‍योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण समारोह में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कांग्रेस आलाकमान पर बोला हमला

less than 1 minute read
Google source verification
rajendra gudha

जयपुर। बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल होने वाले उदयपुरवाटी विधायक और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। गुढ़ा ने सोमवार को झुंझुनूं में शहीद श्‍योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण समारोह में आयोजित सभा में पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट का पक्ष लेते हुए कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोल दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुढ़ा ने कहा कि मेरा जेल जाने का समय आ गया है। मेरा जेेल जाने के लाइसेंस को रिन्‍यू करने का भी समय आ गया है। पायलट पर बोलते हुए गुढ़ा ने कहा कि राजस्‍थान की 36 कौम, सभी धर्म, जाति और समाज के नौजवान सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। वेे उनके लिए जी-जान लगाने को तैयार है। गुढ़ा ने कहा कि: मैं चैलेंज देता हूं कि अगर किसी ने मां का दूध पीया है तो पायलट साहब पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करके बताए, छठी का दूध याद आ जाएगा।

कार्यक्रम को परिवहन मंत्री बृजेन्‍द्र ओला, मुख्‍यमंत्री सलाहकार जितेन्‍द्र सिंह, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी आदि ने भी संबोधित किया।