
जयपुर। बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल होने वाले उदयपुरवाटी विधायक और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। गुढ़ा ने सोमवार को झुंझुनूं में शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण समारोह में आयोजित सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का पक्ष लेते हुए कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोल दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुढ़ा ने कहा कि मेरा जेल जाने का समय आ गया है। मेरा जेेल जाने के लाइसेंस को रिन्यू करने का भी समय आ गया है। पायलट पर बोलते हुए गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान की 36 कौम, सभी धर्म, जाति और समाज के नौजवान सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। वेे उनके लिए जी-जान लगाने को तैयार है। गुढ़ा ने कहा कि: मैं चैलेंज देता हूं कि अगर किसी ने मां का दूध पीया है तो पायलट साहब पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करके बताए, छठी का दूध याद आ जाएगा।
कार्यक्रम को परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला, मुख्यमंत्री सलाहकार जितेन्द्र सिंह, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी आदि ने भी संबोधित किया।
Published on:
17 Apr 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
