
जयपुर। आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन यानी बारिश के बीच नाचती मोर और चारों ओर हरियाली। लेकिन इस बार मानसून की बेरुखी से ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिल रहा है। एक जून को मानसून ने देश में एंट्री की है। वहीं, 24 जुलाई को राजस्थान में आ गया। 25 जुलाई को 11 दिन पहले जयपुर में मानसून ने दस्तक दी। लेकिन पानी उम्मीदों से कम ही बरसा। 11 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से बारिश अधिक हुई, लेकिन यह बारिश अच्छी नहीं हुई। राजस्थान में 5.24 फीसदी बारिश कम है।
प्रदेश में अभी तक 82.99 एमएम बारिश होनी चाहिए। लेकिन 78.64 एमएम ही बारिश हुई है। पिछली साल प्रदेश में 102 एमएम बारिश हुई थी। प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करें तो 30.1 फीसदी बारिश सामान्य से कम हुई है।
जयपुर में अभी तक 77.80 एमएम बारिश सामान्य हैं, लेकिन 54.42 एमएम बारिश हुई है। 11 दिन पहले आए मानसून ने राजधानी के बाहर से निकल गया। ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश हुई।
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश नागौर के जायल में 83 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं अलवर के तिजारा में 78 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मानसून होगा सक्रिय, मेघ करेंगे शिव अभिषेक
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून सक्रिय होने के लिए वर्तमान परिस्थितियों क अनुकूल हैं। पांच दिनों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश होगी। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभागों में बारिश की चेतावनी
दी है।
इन जिलों में सामान्य से कम बारिश
जिले--------------बारिश प्रतिशत में कम हुई
बीकानेर--------------23
गंगानगर--------------50
हनुमानगढ़--------------49
जोधपुर--------------4.9
बाड़मेर--------------11.3
जैसलमेर--------------28
जालोर--------------11
पाली--------------15.6
सिरोही--------------57
अजमेर--------------21
भीलवाड़ा--------------11
टोंक--------------42
भरतपुर--------------19
धौलपुर--------------20
सवाईमाधोपुर----------31.4
जयपुर--------------30.1
अलवर--------------3.2
दौसा--------------45.9
बूंदी--------------16.1
उदयपुर--------------7.2
बांसवाड़ा--------------2.5
डूंगरपुर--------------28.7
इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
जिले--------------बारिश प्रतिशत में अधिक हुई
राजसमंद-------------- 32
प्रतापगढ़--------------24
चित्तौडगढ़ --------------16.8
झालावाड़--------------54.5
बारां--------------36.7
कोटा--------------20.3
सीकर--------------30.5
झुंझुनूं--------------3.7
करौली --------------13.3
नगौर--------------15.9
चूरू --------------35.9
Published on:
06 Jul 2020 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
