
पूर्वी राजस्थान को भिगो रहा मानसून अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से शनिवार को जोधपुर, बाड़मेर व बीकानेर जिले में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना मानसूनी परिसंचरण तंत्र जगह बदल रहा है।
उधर, हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हैं। हैं। खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। फिलहाल कोटा श्योपुर मार्ग बंद है। 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई। वहीं, बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी, भीलवाड़ा में 101, बूंदी में 106, केशवरायपाटन में 82 मिमी, जयपुर में 54.9, सीकर में 50 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने 17 अगस्त से राज्य में भारी बारिश का दौर थमने की प्रबल संभावना है। 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने व धूप निकलने की प्रबल संभावना जाहिर की है। वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अगले 120 मिनट में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
17 Aug 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
