22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मानसून को लेकर मौमस विभाग का आया लेटेस्ट अपडेट, कल इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : मानसून आने की आहट के साथ ही उसम का असर लगातार तेज हो रहा है। तेज उमस के कारण दिनभर लोग पसीने से तरबतर रहे। भीलवाड़ा और झुंझुनूं में दोपहर बाद मौसम बदला और बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon Weather Update weather forecast tomorrow heavy rain alert

Rajasthan weather update : जयपुर। मानसून आने की आहट के साथ ही उसम का असर लगातार तेज हो रहा है। तेज उमस के कारण दिनभर लोग पसीने से तरबतर रहे। वहीं भीलवाड़ा और झुंझुनूं में शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला गया। आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून की बारिश 24 घंटे बाद कई जिलों को तर-बतर करेगी और गर्मी का जोर फिर से कम होगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना है।

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ भागों में पहुंच गया है तथा आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Update : मौसम विभाग का कैसा अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे, ये जिले तरसेंगे

26 से 28 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी दर्ज होने की सम्भावना है।

इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले बादल छाने के साथ 30-40 किलोमीटर स्पीड से हवा चल सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की होने की संभावना है।