11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Rain: राजस्थान में अब झूम कर बरसेगा मानसून, इन जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना

राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने से भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में नदी, नालों में पानी आ गया।

rajasthan heavy rain
Photo- Patrika

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने से कई जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को बीते 24 घंटे में सिरोही, भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश व टोंक, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जोधपुर, कोटा, झालावाड़, बाड़मेर, जालौर, पाली और अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 199 मिलीमीटर यानि करीब आठ इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से प्रदेश के नदी, नालों में पानी आ गया।

मौसम केन्द्र (IMD Alert) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र दक्षिणी राजस्थान की ओर पहुंच गया है। जिससे अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान (भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, और भीलवाड़ा) में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश (Rajasthan Very-Very Heavy Rain) की चेतावनी है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan Rain) हो सकती है।

मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेंगी। भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 जून से 24 जून को कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक तंत्र सक्रिय होने के कारण राज्य के कुछ भागों में मानसून (Rajasthan Monsoon Activity) गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना, इन 30 जिलों के लिए अलर्ट