Rajasthan New CM : राजस्थान के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कौन होगा सीएम? किसे कुर्सी पर बैठाया जाएगा? इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वार्ताओं का दौर जारी है। बैठकों का दौर जारी है। मगर किसी नतीजें पर अब तक आलाकमान नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने राजस्थान के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया है। अब ये पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे। तावड़े अभी राष्ट्रीय महासचिव हैं, जबकि पांडेय राज्यसभा सांसद हैं।