
जयपुर। राजस्थान के नए डीजीपी के तौर पर आईपीएस अफसर कपिल गर्ग ने ज़िम्मेदारी संभाल ली है। गर्ग ने शुक्रवार को बतौर डीजीपी पदभार ग्रहण किया। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस के आलाधिकारियों से मुलाकात की।
कपिल गर्ग ने प्रदेश को 32वें डीजीपी के रुप में पदभार ग्रहण किया है। उनको छह महीने दस दिन काम करने का मौका मिलेगा, उसके बाद उनका रिटायरमेंट होना है। रिटायरमेंट से पहले एक्सटेंशन पर अंतिम फैसला सरकार का होना है।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से आईपीएस अफसरों की जारी हुई बाद कल तक जो डीजी थे वे डीजीपी हो गए और जो डीजीपी थे उनके नाम के पद के आगे से 'पी' हट गया। वे डीजी हो गए।
मुख्यालय पहुंचे डीजीपी, पुलिस अफसरों ने किया स्वागत
नए डीजीपी कपिल गर्ग के लिए शुक्रवार का दिन स्पेशल रहा। डीजीपी गर्ग जब पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने गुलदस्तों से उनका स्वागत किया। उसके बाद उनको पुलिस परेड ने सलामी दी और बाद में उन्होनें डीजीपी की कुर्सी संभाली।
'कानून तोड़ने वाले नहीं बचेंगें'
डीजीपी का ज़िम्मा संभालने के बाद कपिल गर्ग ने कहा कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बीएल सोनी को बड़ी जिम्मेदारी
जयपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे बीएल सोनी को भी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पांच साल तक आपदा प्रबंधन जैसे विभाग संभालने वाले सोनी भाजपा सरकार के दौरान पूरी तरह से ठंड में रहे। लेकिन सरकार बदलते ही उनके पास दूसरे नंबर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी क्राइम का पद मिला है।
अब शायद होमगार्ड का होगा भला
उपेक्षा का शिकार रहता आया होमगार्ड विभाग अब इस सरकार कुछ अच्छा कर सकेगा। पूर्व डीजीपी ओपी गल्होत्रा को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है। उनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनके साथ ही इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी देख रहे एडीजी यूआर साहू को एडीजी होमगार्ड का पद दिया गया है। होमगार्ड को दो बड़े अफसर दिए गए हैं। गौरतलब है कि होमगार्ड में करीब चौबीस हजार से भी ज्यादा जवान हैं।
पास आते-आते दूर हो गई दिल्ली
17 आईपीएस अफसरों की लिस्ट में सबसे रोचक तबादला डीजी होमगार्ड पद पर भेजे गए ओपी गल्होत्रा का रहा। सीबीआई में चल रही लड़ाई के बीच उनको सीबीआई में भेजने की पूरी चर्चा थी। वे भी अपनी फाइल पर मुहर लगवाने के लिए पूर्व सीएम राजे और वर्तमान सीएम गहलोत से भी मिले। पूरी उम्मीद थी कि दिल्ली पास आ जाएगी, लेकिन पास आते-आते दिल्ली अचानक बेहद दूरी हो गई।
Updated on:
21 Dec 2018 04:08 pm
Published on:
21 Dec 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
