14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan New DGP: यूआर साहू बने RPSC अध्यक्ष, अब कौन बनेगा राजस्थान पुलिस का नया DGP? ये सीनियर IPS कतार में…

Rajasthan New DGP: सभी अधिकारियों का ट्रेक रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। नाम के साथ कभी विवाद नहीं जुड़े हैं। इनमें से दो आईपीएस तो जयपुर कमिश्नरेट में कमिश्नर भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस एक बदलाव के बाद अब राजस्थान में आने वाले दिनों में और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

यू आर साहू को आज ही आरपीएससी चेयरमैन नियुक्त किया गया है, फोटो - पत्रिका

Rajasthan New DGP: राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। इसके बाद अब राज्य में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेज दिया है, जिनमें से केंद्र द्वारा तीन नाम राज्य सरकार को वापस भेजे जाएंगे। इन्हीं तीन नामों में से एक अधिकारी को राजस्थान पुलिस का नया मुखिया बनाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, जिन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे हैं, उनमें संजय अग्रवाल, राजीव शर्मा, अनिल पालीवाल और आनंद श्रीवास्तव जैसे अनुभवी आईपीएस शामिल हैं। सभी अधिकारी वर्तमान में महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सुरक्षा दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इन सभी अधिकारियों का ट्रेक रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। नाम के साथ कभी विवाद नहीं जुड़े हैं। इनमें से दो आईपीएस तो जयपुर कमिश्नरेट में कमिश्नर भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस एक बदलाव के बाद अब राजस्थान में आने वाले दिनों में और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी वाली रात कई बार टूटा दूल्हे का दिल, पहले दुल्हन ने दिया जोर का झटका, फिर रिश्तेदारों ने कहीं का नहीं छोड़ा

केंद्र सरकार द्वारा चयनित तीन नामों की सूची आने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट समिति की सिफारिश पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यूआर साहू ने डीजीपी के रूप में अपनी सादगी, अनुशासन और भ्रष्टाचार विरोधी छवि से एक अलग पहचान बनाई थी, और अब उनकी जगह कौन लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए डीजीपी की भूमिका अहम होगी, खासकर जब पंचायत व निकाय चुनाव और अन्य बड़े प्रशासनिक कार्यक्रम नजदीक हैं।