
Jaipur News: जेडीए में सोमवार को 23 अधिकारियों और कार्मिकों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किए गए। इन लोगों ने पत्रावली को न सिर्फ बेवजह घुमाया, बल्कि पत्रावली को अटकाकर भी रखा।
ज्यादातर ने अपने पास फाइल एक सप्ताह से ज्यादा अटकाकर रखी। इनमें नाम ट्रांसफर से लेकर फ्री होल्ड पट्टे की फाइल भी कई-कई दिन तक कार्मिकों ने अपने पास रोक रखी थी।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि पत्रावलियों की जांच करने पर संज्ञान में आया है कि प्राधिकरण में नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से जो शिकायतें और आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उनका समय से निस्तारण नहीं हो रहा है। जिनको नोटिस दिए गए हैं, वे तीन दिन में जेडीए सचिव को लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे। ऐसा नहीं करने पर जेडीए आगे की कार्रवाई करेगा।
उपायुक्त दीपक सिंह खटाना, तहसीलदार सीमा शर्मा, मानवेंद्र जायसवाल, नरेंद्र चौहान और कोमल शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद मीणा, सहायक लेखाकार अजीत कुमार जैन, कनिष्ठ सहायक शोभा शर्मा, आकाश और हनुमान सहाय सैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनू मीणा, राम फूल मीणा, राकेश कुमार मौर्य, नरेश कुमार शर्मा और अम्बाली शर्मा, वरिष्ठ सहायक कृष्ण मोहन टांक और आशीष बैरवा, वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार मीणा और आशीष प्रताप शर्मा, जेईएन प्रदीप कुमार और बाला मीणा, पटवारी देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रारूपकार राजेश कुमार सेसमा।
Published on:
24 Sept 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
