31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में अब सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय राजस्थान में

भारत सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से हर वर्ष जारी होने वाली ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2020-21 रिपोर्ट में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे पायदान पर पहुंच रहा है। यह रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों पर आधारित है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019-20 में देश में 1043 विश्वविद्यालय थे जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 1113 हो गये। ऐसे में एक वर्ष में 70 विश्वविद्यालय बढ़ गए। विश्वविद्यालयों का 43 फीसदी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में है। यदि पांच वर्षों की प्रगति देखी जाए तो 2016-17 में देश में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय थे, जो 2020-21 में बढ़कर 51 हो गए।

2 min read
Google source verification
Rajasthan University के Exam Form के आवेदन शुरू, ये है Last Date

Rajasthan University के Exam Form के आवेदन शुरू, ये है Last Date

भारत सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से हर वर्ष जारी होने वाली ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2020-21 रिपोर्ट में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे पायदान पर पहुंच रहा है। यह रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों पर आधारित है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019-20 में देश में 1043 विश्वविद्यालय थे जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 1113 हो गये। ऐसे में एक वर्ष में 70 विश्वविद्यालय बढ़ गए। विश्वविद्यालयों का 43 फीसदी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में है। यदि पांच वर्षों की प्रगति देखी जाए तो 2016-17 में देश में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय थे, जो 2020-21 में बढ़कर 51 हो गए।


राजस्थान बना सिरमौर
विश्वविद्यालयों की संख्या के मामले में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। राजस्थान में वर्ष 2016-17 में 78 विश्वविद्यालय थे, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 92 हो गए। ऐसे में पांच वर्षों में राजस्थान में 14 विश्वविद्यालय बढ़े हैं, जो प्रतिवर्ष के हिसाब से लगभग तीन होते हैं। विश्वविद्यालयों की संख्या के हिसाब से राजस्थान पहले स्थान पर है। 84 विश्वविद्यालय के साथ उत्तरप्रदेश दूसरे स्थान पर है। गुजरात 83 विश्वविद्यालय के साथ तीसरे स्थान पर है।

महाविद्यालय में मामले में भी टॉप टेन
महाविद्यालयों की संख्या के मामले में भी राजस्थान देश में टॉप टेन में है। महाविद्यालय की संख्या 3694 है जो देश में चौथे नंबर पर है। वहीं जिले के अनुसार जयपुर देश में दूसरे स्थान पर है। जहां 671 महाविद्यालय है। बैंगलोर अर्बन 1058 महाविद्यालय के साथ प्रथम स्थान पर है। सबसे बड़ी बात यह है कि पांच सौ से अधिक महाविद्यालय वाले देशभर में दो ही ज़िले हैं, उसमें जयपुर भी है। इसी तरह सीकर महाविद्यालयों की संख्या के मामले में सम्पूर्ण देश में दसवें स्थान पर है, जहां 308 महाविद्यालय है।

राजस्थान बनें मॉडल स्टेट
शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बने, यही संकल्प होना चाहिए। राजस्थान सरकार ने पिछले दो वर्षों से जिस तरह महाविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों का जाल फैलाया गया है, उससे लगता है कि जब 2022-23 के आंकड़े प्रकाशित होंगे, तब राजस्थान महाविद्यालयों की संख्या में नंबर एक स्थान पर पहुंच जाएगा। लेकिन अब गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना बड़ी चुनौती हैं।
डॉ. दिनेश गहलोत, सदस्य, राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद जयपुर।

Story Loader