26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: बेनीवाल के बाद अब किरोड़ीलाल ने खोला मोर्चा, पेपर लीक प्रकरण में सरकार पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री गहलोत के क्लीन चीट देने के बयान पर उखड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

Google source verification

जयपुर। पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के विरोध प्रदर्शन के बाद अब राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मोर्चा खोला है। सीएम द्वारा नेताओं और अधिकारियों को क्लीन चिट देने वाले बयान का विरोध शुरू हो गया। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला।

वीडियो में सांसद मीणा ने कहा कि: मुख्यमंत्री जी पेपर लीक में शामिल अफसरों-नेताओं को आपकी क्लीन चिट राजस्थान के लाखों बेरोजगारों पर अत्याचार है। पेपर लीक के एक भी मामले में पुलिस तह तक नहीं पहुंची है। यदि सरकार की बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की मंशा है तो तुरंत सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी मैं खुद पेपर लीक करने वालों के नाम उजागर कर चुका हूं।

सांसद ने कहा कि रीट पेपर लीक में लिप्त होने की वजह से सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त किया, लेकिन पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी। एसओजी के मोहन पोसवाल लीक में शामिल है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ओफ़लाइन /ऑनलाइन परीक्षा लीक के सरग़ना सुरेश ढ़ाका से राजनेता ओर ब्यूरोक्रेट के गढ़ जोड़ के बारे में भी बताया है। मुख्यमंत्री जी आप कार्रवाई का पक्का भरोसा दें तो मैं खुद आपको नाम बता देता हूं, लेकिन आप लीपापोती के अलावा कुछ नहीं करेंगे। इसीलिए तो नेताओं-अफसरों को क्लीन चिट दी है।