
प्रोपेक्स 4.0: हर ग्राहक को मिलेगा मनपसंद घर, मिलेंगे विशेष ऑफर-डिस्काउंट
जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 4.0 का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। एक ही परिसर में प्रदेश भर के नामचीन बिल्डर्स और डवलपर्स जुटेंगे। त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों के लिए यहां आकर सपनों का घर चुनने का मौका मिलेगा। ग्राहकों के लिए यहां बिल्डर्स और डवलपर्स की ओर से बुकिंग पर आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। पत्रिका के इस प्रोपेक्स को क्रेडाई राजस्थान ने समर्थन किया है। प्रोपेक्स की अधिक जानकारी के लिए 9828473938, 9928015903 पर सम्पर्क करें।
हर प्रोजेक्ट की मिलेगी जानकारी
-जगतपुरा, टोंक रोड, अजमेर रोड, मानसरोवर विस्तार, वैशाली नगर विस्तार से लेकर शहर के बीचोंबीच बापू बाजार, सी-स्कीम से लेकर बनीपार्क में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिल सकेगी।
-प्रोपेक्स की खास बात यह होगी कि यदि ग्राहक को किसी प्रोजेक्ट में रुचि है तो मौके पर जाकर देख भी सकेगा।
सभी को मिलेंगे विकल्प
-शहर के बाहरी क्षेत्र में कम बजट के टू और थ्री बीएचके फ्लैट मिलेंगे।
-शहर के बीचोंबीच थ्री और फोर बीएचके से लेकर विला की जानकारी भी ले सकेंगे।
-अपनी पसंदीदा लोकेशन के हिसाब से ग्राहक प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे।
-निवेश के हिसाब से भी ग्राहकों को प्रोपेक्स में कई विकल्प मिलेंगे।
हाल ही हुआ है पोस्टर का विमोचन
प्रोपेक्स के पोस्टर का विमोचन बीते दिनों में ही हुआ है। इसमें बड़े बिल्डर्स और डवलपर्स शामिल हुए थे। इस दौरान हुए टॉक शाेे में रियल एस्टेट में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई थी। टॉक में नगरीय विकास विभाग और जेडीए के अधिकारियों ने समाधान की भी बात कही थी।
Published on:
29 Jul 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
