
राजस्थान के इन दो खिलाडि़यों के दम से भारतीय बास्केटबॉल टीम बनी चैम्पियन
जयपुर. राजस्थान ने देश को बास्केटबॉल के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और अब इनमें राजवीर सिंह भाटी और राजीव कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। इन दोनों खिलाडिय़ों ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसका सपना हर खिलाड़ी देखता है। प्रदेश के राजवीर और राजीव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बास्केटबॉल टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश के ढाका में सम्पन्न साउथ एशियन जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजित सिंह राठौड़ ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 से 13 जुलाई तक बांग्लादेश के ढाका में सम्पन्न हुई साउथ एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय जूनियर टीम खिताब जीतने में सफल रही है और इसमें राजस्थान के राजवीर और राजीव का अहम योगदान रहा।
ऐसे जीता खिताब
भारतीय टीम ने चैम्पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 112-53 के बेहतरीन अंतर से मात दी और फिर नेपाल को 94-48 से हरा दिया। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को 107-47 से और मालदीव को 115-60 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। राजवीर और राजीव ने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले टूर्नामेंटों में इन दोनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी और वे पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे।
एशियन चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालीफाइ
भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि अब उनके सामने चुनौती थोड़ी कठिन होगी, लेकिन युवा खिलाडिय़ों के हौसले मजबूत हैं और वह एशियन चैम्पियनशिप में भी इस प्रदर्शन को दोहराने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि बास्केटबॉल में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी सुधरा है। अब टीम एशियाई स्तर पर धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाती जा रही है। वहीं बात अगर राजस्थान की करें तो यहां के खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में तकनीकी रूप से काफी मजबूत हुए हैं। खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग सुविधाएं भी यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाल में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल कोर्ट लगवाए गए हैं, जिससे खिलाडिय़ों का रुझान इस खेल की और बढ़ा है।
Published on:
13 Jul 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
