17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में साइबर ठगी की सबसे बड़ी वारदात, 900 रुपए के बदले 81 साल के बुजुर्ग का पेंशन खाता साफ

करणी विहार पुलिस ने ठगी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिन नंबरों से फोन किया गया था वे नंबर अब बंद आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Cyber fraud

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: seize 16-crore dubious cash in TN

जयपुर
साइबर ठगों ने प्रदेश मे सबसे बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया है। रुपए के लिहाज से जरुर यह ठगी इतनी बड़ी ना लगे, लेकिन इस ठगी में 81 साल के एक बुजुर्ग को शिकार बनाया गया है। इतनी बड़ी उम्र के किसी व्यक्ति को साइबर ठगी के जरिए ठगने का प्रदेश में यह पहला ही मामला हैं। बुजुर्ग के पेंशन अकाउंट से पांच लाख रुपए निकाल लिए गए। इन रुपयों का मैसेज आने पर राज खुला।

करणी विहार थाना पुलिस ने बताया कि रंगोली गार्डन क्षेत्र में रहने वाले विरेन्द्र कुमार को शिकार बनाया गया। उन्होनें अपने पेटीएम अकाउंट से 178 रुपए का फूड पेमेंट किया था। इस पेमेंट को कटने के बार नौ सौ रुपए खातेे से और काटे जाने का मैसेज आया। इस पर जब गेरा ने अपने मोबाइल और लैपटाॅप के जरिए इस नौ सौ रुपए के पेमेंट के बारे में जानना चाहा और कस्टमर केयर से मदद मांगी।

पता चला कि कस्टमर केयर के नंबर पर ठगों ने अपना नंबर अंकित किया है। इसी नंबर पर गेरा का फोन लगा तो ठग ने उनको ऐनी डेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड कराया और बताया कि वह जल्द ही नौ सौ रुपए काटे जाने के बारे में जानकारी देंगे। बस जो मैसेज आए उसकी जानकारी वे फोन पर बातचीत के दौरान बताते रहें। 81 वर्षीय गेरा ठगों की बातों में आ गए और ऐनी डेस्क के कारण ठग उनके मोबाइल में सेंध लगाते रहे।

कई बार में गेरा के खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए गए। जब फोन रखा तो उसके बार रुपए निकालने के मैसेज आते रहे। बाद में इसकी जानकारी गेरा ने अपने परिवार के सदस्यों को दी और फिर पुलिस को इस बारे में बताया। करणी विहार पुलिस ने ठगी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिन नंबरों से फोन किया गया था वे नंबर अब बंद आ रहे हैं।