28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways : राजस्थान पुलिस करा रही हर माह रोडवेज को एक करोड़ का घाटा

Rajasthan Police Give Loss To Rajasthan Roadways : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा को ज्ञापन दिया। आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को ज्ञापन देते हुए कहा कि देकर राजस्थान रोडवेज में पुलिस कर्मियों को 300 रुपए प्रतिमाह में असीमित यात्रा की सुविधा बंद होनी चाहिए। इससे रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज लगातार घाटे में जा रही है और इस घाटे को सीमित करने के लिए अब आफिसर्स एसोसिएशन भी साथ आ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
  Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways

जयपुर

Rajasthan Police Give Loss To Rajasthan Roadways : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा को ज्ञापन दिया। आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को ज्ञापन देते हुए कहा कि देकर राजस्थान रोडवेज में पुलिस कर्मियों को 300 रुपए प्रतिमाह में असीमित यात्रा की सुविधा बंद होनी चाहिए। इससे रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज लगातार घाटे में जा रही है और इस घाटे को सीमित करने के लिए अब आफिसर्स एसोसिएशन भी साथ आ गई है।


हर महीने एक करोड़ का नुकसान
आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन एवं इंटक ने सीएमडी राजस्थान रोडवेज को एक आंकडा देते हुए कहा कि कि अगस्त-2021 में 56.85 लाख रुपए, सितम्बर-2021 में 59.05 लाख रुपए और अक्टूबर-2021 में 97.32 लाख रुपए का नुकसान हुआ। यह लगभग 1 करोड़ रुपए प्रतिमाह के नुकसान की राशि तक पहुॅच चुकी है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा के लिए शून्य राशि की टिकट ही नहीं जारी होती। वह अलग है। इस तरह वास्तव में नुकसान की गणना इससे ज्यादा है।

एसोसिएशन एवं इन्टक ने बताया गणित
रोडवेज प्रबंधन को एसोसिएशन ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी और परिवार के सदस्यों को साधारण और एक्सप्रेस बस में अधिकतम पांच परिवार के सदस्यों को अनुमति तथा डीलक्स वाहनों में मात्र तीन सदस्यों को अनुमति दी हुई है जब कि पुलिस कर्मियों को मात्र 300 रुपए प्रतिमाह में एक बस में असीमित पुलिस कर्मियों को अनुमति दी गई है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग द्वारा अपने विभाग के यात्रा भत्तों को बचाया जा रहा है।