
जयपुर।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यपाल तथा राजभवन के संदर्भ में दिए गए बयानों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राज्यपाल को लेकर इस तरह बयान देना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है। उन्होंने अशोक गहलोत से आह्वान करते हुए कहा कि अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची हुई है तो वह स्वयं आगे आकर त्यागपत्र दे।
बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मीडिया के समक्ष जनता द्वारा राजभवन को घेरने की जो बात कही उससे साफ जाहिर है कि उनकी सरकार अल्पमत में है और वह बौखलाहट में राज्यपाल तथा राजभवन की गरिमा को भी भुला चुके हैं। महामारी एक्ट प्रभावी है ऐसे में पहले राज्य सभा चुनाव और अब विगत कई दिनों से विधायकों व मंत्रियो की पांच सितारा होटल में बाड़ाबंदी कर रखी है जो एक्ट का उलंघन है। यह जाहिर करता है की सीएम लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं, उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पांच सितारा होटलों से चल रही है, जनता काम के लिए त्रस्त है ऐसे में सरकार पूर्ण रुप से असंवैधानिक रूप से काम कर रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।
बेनीवाल ने कहा आज सीएम गहलोत राजभवन को घेराव करने की बात कह रहे है मगर अगर हमने आह्वान कर दिया तो जनता गहलोत को अपदस्थ करने के लिए सड़को पर आ जाएगी।
Published on:
24 Jul 2020 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
