
sachin pilot with ashok gehlot
जयपुर। राजस्थान में नए सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जयपुर पहुंचने के बाद सीएम अशोक गहलोत भी आज मुंबई से जयपुर पहुंच रहे हैं इस बीच पायलट ने विधानसभा पहुंचकर स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की और उनसे राजनीतिक चर्चा भी की। इस दौरान पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी थे। इस बीच कुछ अन्य विधायकों ने भी पायलट से मुलाकात की। वहीं गहलोत ने आज मुंबई में शिरडी साईबाबा के दर्शन किए। उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी थे। देर शाम तक वे जयपुर आएंगे।
विधायकों से मिले सचिन पायलट-
इस बीच कुछ अन्य विधायकों ने भी पायलट से मुलाकात की। पायलट की विधायकों से इन मुलाकातों को राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम माना जा रहा है। इनमें खाचरियावास पहले सचिन पायलट के कैंप में थे लेकिन बाद में वे सीएम अशोक गहलोत के साथ हो गए और अब वे वापस से पायलट के नजदीक आने की कोशिश में लग गए है। इसी तरह रघु शर्मा भी पायलट को छोडकर गहलोत के साथ थे और वे भी पायलट के संग दिखने की कोशिश में है।
अजय माकन आएंगे जयपुर-
सूत्रों के अनुसार अब माना जा रहा हैं कि दिल्ली से राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जल्द जयपुर आएंगे और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में राय शुमारी कर आलाकमान पर फैसला छोड दिया जाएगा और इसके बाद आलाकमान अपने स्तर पर राजस्थान के नए सीएम का फैसला करेगा। वहीं गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नवरात्रा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। माना जा रहा हैं कि वे 27 नवंबर को अपना पर्चा भरेंगे। इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहेंगे।
समर्थक विधायकों के साथ आए थे पायलट-
पायलट जब विधानसभा पहुंचे तो उनके साथ उनके समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी, राकेश पारीक, गिर्राज मलिंगा, हरीश मीणा आदि थे। पायलट ने मीडिया से इस दौरान बातचीत नहीं की। माना जा रहा हैं कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही राजस्थान के नए सीएम का एलान कर देगा। गौरतलब हैं कि सीएम अशोक गहलोत ने साफ कह दिया हैं कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में अगले माह राजस्थान को नया सीएम मिल सकता है।
खाचरियावास बोले, आलाकमान जिसे चुनेगा, वो बनेगा सीएम'
मीडिया के इस सवाल पर कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, गहलोत के मंत्री प्रातप सिंह खाचरियावास बोले, 'आलाकमान जिसे चाहेगा वही मुख्यमंत्री होगा। कांग्रेस में लोग चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो। पार्टी के नीचे से लेकर ऊपर के कार्यकर्ता तक राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ेगे। गहलोत अध्यक्ष बनेंगे तो उनका अनुभव काम आएगा। नए सीएम के दावेदारों के सवाल पर खाचरियावास ने कहा, 'ये अभी जल्दबाजी का पूछा सवाल है। अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर तैयारी चल रही है। ये सब बातें भविष्य के गर्भ में है।
Published on:
23 Sept 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
