
राजस्थान में बिजली कटौती शुरू, जानें कब, कहां और कितनी कटौती
जयपुर। राजस्थान में लगातार गहरा रहे बिजली संकट के बीच प्रदेश के शहरों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती होगी। प्रदेश के सभी शहरों, क़स्बों और ग्रामीण इलाक़ों में एक घंटे की बिजली कटौती होगी। हालांकि संभाग मुख्यालयों को बिजली कटौती से दूर रखा गया है। छोटे क़स्बों में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक बिजली कटौती होगी, जबकि ज़िला मुख्यालय सहित बड़े शहरों में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक बिजली कटौती होगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सीएम अशोक गहलोत के रबी सीजन में फसल की सिंचाई के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश के बाद ऊर्जा विकास निगम ने कटौती का समय जारी किया है। प्रदेशभर में यह कटौती 1 से 3 घंटे तक होगी। आदेश के अनुसार म्यूनिसिपल टाउन्स और 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों व कस्बों में कटौती एक घंटा सुबह होगी। वहीं जिला मुख्यालय में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक एक घंटा बिजली कटौती होगी। औद्योगिक कनेक्शन पर (जापानी इन्वेस्टमेन्ट जोन को छोड़कर) शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक तीन घंटे तक बिजली कटौती होगी।
इन्हें रखा कटौती से दूर
जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित सभी सम्भागीय मुख्यालयों में अभी बिजली कटौती नहीं होगी। वहीं जहां बिजली कटौती हो रही है, वहां भी आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, आॅक्सीजन प्लान्ट, पेयजल आपूर्ति व मिलिट्री सेवाओं को बिजली कटौती से मुक्त रखा गया है।
ये भी निर्देश
प्रदेश में 125 केवीए से अधिक भार वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत तक अपने विद्युत उपभोग को सीमित करने के निर्देश दिए है।
Published on:
22 Dec 2022 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
