
जयपुर। प्रदेश में फिर से बिजली संकट गहराता जा रहा है। इस बीच रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। उधर, गांवों में दिन में बिजली कटौती होने से किसानों को भी चिंता सताने लगी है। हालांकि उर्जा विभाग ने औद्योगिक आपूर्ति में कटौती की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश में गहराए बिजली संकट को लेकर एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा विभाग की बैठक लेकर किसानों को रबी फसल के लिए बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण, आवासीय क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
रबी फसल के लिए किसानों को मिलेगी निर्बाध बिजली
सीएम गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध हो रही बिजली की समीक्षा की व आगामी महीनों में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में रबी फसल के लिए किसी भी कीमत पर किसानों को विद्युत आपूर्ति में असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, सिंचाई के दौरान लोड ज्यादा होने से जहां ट्रांसफार्मर जलने की समस्याएं आती हैं, वहां अधिकारियों को 72 घण्टों के भीतर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने को भी कहा। साथ ही, उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर औद्योगिक आपूर्ति में कटौती कर किसानों को राहत देने को कहा।
विद्युत कनेक्शन देने का टारगेट जल्द पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ’मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ भी संचालित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 4 लाख 10 हजार विद्युत कनेक्शन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संसाधनों की आपूर्ति के लिए उचित योजना बनाकर इस लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण
गहलोत ने प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं के परिवादों का जिला एवं उपखंड स्तर पर ही अभियंताओं द्वारा पूरी गंभीरता के साथ त्वरित समाधान किया जाए। शहरों के साथ-साथ गांव-ढाणी तक उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण एवं शहरी आवासीय क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
Published on:
22 Dec 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
