19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छबड़ा सुपरक्रिटिकल की दो इकाइयां अचानक ठप, 15 इंजीनियर्स की टीम ने रातभर में कर दिया बिजली उत्पादन शुरू

Power Generation Corporation: छबड़ा सुपर क्रिटिकल प्लांट की दोनों इकाईयों में अचानक विद्युत फाल्ट आने से दो दिन पहले प्लांट की दोनों इकाईयां ट्रिप हो गई। उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग से मालूम चलते ही 15 इंजीनियर्स की एक टीम बनाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
as.jpg

जयपुर। छबड़ा सुपर क्रिटिकल प्लांट की दोनों इकाईयों में अचानक विद्युत फाल्ट आने से दो दिन पहले प्लांट की दोनों इकाईयां ट्रिप हो गई। उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग से मालूम चलते ही 15 इंजीनियर्स की एक टीम बनाई गई। टीम ने रातभर लगकर इकाइयों का फाल्ट ठीक कर विद्युत उत्पादन शुरू करवाया।

विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर. के. शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई टीम में कोटा व झालावाड़ से भी एक—एक इंजीनियर्स बुलाए गए। टीम ने रात 12 बजे इकाइयों में फाल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया। प्लांट के कंट्रोल रूम में उपस्थित तकनीकी टीम के साथ देर रात तक इकाईयों के ट्रिपिंग का विश्लेषण किया गया, इसके बाद फाल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया गया। सुबह 5 बजे तक इंजीनियर्स ने फाल्ट को ठीक कर दिया।

अचानक आया विद्युत फाल्ट
उत्पादन निगम के सीएमडी आर. के. शर्मा ने बताया कि बुधवार को को छबड़ा सुपर क्रिटिकल प्लांट की दोनों इकाईयों में अचानक विद्युत फाल्ट आने से प्लांट की दोनों इकाईयां ट्रिप हो गई। प्लांट के कंट्रोल रूम में उपस्थित तकनीकी टीम के साथ देर रात तक इकाईयों के ट्रिपिंग का विश्लेषण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरुवार सुबह तक क्रिटिकल प्लांट की दोनों इकाईयों से विद्युत उत्पादन आरम्भ हो चुका है।

सरकार के निर्देश पर हो रही उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग
जानकारों की मानें तो चुनावी साल और त्योहार के साथ रबी फसल के सीजन को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति को अफसरों को निर्देश दे रखे है। सरकार की ओर से प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग करवाई जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों मुख्य सचिव ने भी ऊर्जा विभाग के अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए है।